माँ

 मां एक शब्द नही,

पूरा शब्दकोश है,

उम्र बढ़ती है मां की,
बच्चो को उतनी रह जाती,
कभी शेर्लक होम्स,
तो कभी संजीव कपूर,
हर किरदार बखूबी निभाती,
चेहरे की हर शिकन,
आवाज में कही अनकही,
ऐसे ही सब पढ़ जाती,
कभी दूध का गिलास लिए,
कभी परांठे का निवाला लिए
कभी ऐसे तो कभी जबरदस्ती,
प्यार से ठूस जाति,
हाथ जिसका थर्मोमीटर,
जिसकी दुआ में हर दवा,
कुछ नही, सब ठीक हो जायेगा,
एक मंत्र से सब ठीक कर जाती,
मां,
मां एक शब्द नही,
पूरा शब्दकोश है

Comments